सादा रहन – सहन बनायें
काफी लोगों को यह भ्रम है कि जीवन तड़क – भड़कवाला बनाने से वे समाज में विशेष माने जाते हैं । वस्तुतः ऐसी बात नहीं है । इससे तो केवल अपने अहंकार का ही प्रदर्शन होता है । लाल रंग के भड़कीले एवं रेशमी कपड़े नहीं पहनो ।
तेल – फुलेल और भाँति – भाँति के इत्रों का प्रयोग करने से बचो । जीवन में जितनी तड़क – भड़क बढ़ेगी , इन्द्रियाँ उतनी चंचल हो उठेंगी , फिर वीर्यरक्षा तो दूर की बात है । इतिहास पर भी हम दृष्टि डालें तो महापुरुष हमें ऐसे ही मिलेंगे , जिनका जीवन प्रारंभ से ही सादगीपूर्ण था । सादा रहन – सहन तो बडप्पन का द्योतक है । दूसरों को देख कर उनकी अप्राकृतिक व अधिक आवश्यकताओंवाली जीवन शैली का अनुसरण नहीं करो ।
उपयुक्त आहार
ईरान के बादशाह बहमन ने एक श्रेष्ठ वैद्य से पूछा : “ दिन में मनुष्य को कितना खाना चाहिए ? ” “ सौ दिराम ( अर्थात् 31 तोला ) | “ वैद्य बोला | “ इतने से क्या होगा ? ” बादशाह ने फिर पूछा । वैद्य ने कहा : “ शरीर के पोषण के लिये इससे अधिक नहीं चाहिए | इससे अधिक जो कुछ खाया जाता है , वह केवल बोझा ढोना है और आयुष्य खोना है । ” लोग स्वाद के लिये अपने पेट के साथ बहुत अन्याय करते हैं , हँस – हँसकर खाते हैं | यूरोप का एक बादशाह स्वादिष्ट पदार्थ खूब खाता था । बाद में औषधियों द्वारा उलटी करके फिर से स्वाद लेने के लिये भोजन करता रहता था । वह जल्दी मर गया । आप स्वादलोलुप नहीं बनो । जिह्वा को नियंत्रण में रखो | क्या खायें , कब खायें , कैसे खायें और कितना खायें इसका विवेक नहीं रखा तो पेट खराब होगा , शरीर को रोग घेर लेंगे , वीर्यनाश को प्रोत्साहन मिलेगा और अपने को पतन के रास्ते जाने से नहीं रोक सकोगे । प्रेमपूर्वक , शांत मन से , पवित्र स्थान पर बैठ कर भोजन करो | जिस समय नासिका का दाहिना स्वर ( सूर्य नाड़ी ) चालू हो उस समय किया भोजन शीघ्र पच जाता है , क्योंकि उस समय जठराग्नि बड़ी प्रबल होती है । भोजन के समय यदि दाहिना स्वर चालू नहीं हो तो उसको चालू कर दो । उसकी विधि यह हैं : वाम कुक्षि में अपने दाहिने हाथ की मुठ्ठी रखकर कुक्षि को जोर से दबाओ या बाँयी ( वाम ) करवट लेट जाओ | थोड़ी ही देर में दाहिना याने सूर्य स्वर चालू हो जायेगा । रात्रि को बाँयी करवट लेटकर ही सोना चाहिए ।
दिन में सोना उचित नहीं किन्तु यदि सोना आवश्यक हो तो दाहिनी करवट ही लेटना चाहिए । एक बात का खूब ख्याल रखो । यदि पेय पदार्थ लेना हो तो जब चन्द्र ( बाँया ) स्वर चालू हो तभी लो | यदि सूर्य ( दाहिना ) स्वर चालू हो और आपने दूध , काफी , चाय , पानी या कोई भी पेय पदार्थ लिया तो वीर्यनाश होकर रहेगा । खबरदार ! सूर्य स्वर चल रहा हो तब कोई भी पेय पदार्थ न पियो । उस समय यदि पेय पदार्थ पीना पड़े तो दाहिना नथुना बन्द करके बाँये नथुने से श्वास लेते हुए ही पियो । रात्रि को भोजन कम करो |
भोजन हल्का – सुपाच्य हो । बहुत गर्म – गर्म और पचने वाला गरिष्ठ भोजन रोग पैदा करता है । अधिक पकाया हुआ तेल में तला हुआ , मिर्च – मसालेयुक्त , तीखा , खट्टा , चटपटेदार भोजन वीर्यनाड़ियों को क्षुब्ध करता है । अधिक गर्म भोजन और गर्म चाय से दाँत कमजोर होते हैं । वीर्य भी पतला पड़ता है । भोजन खूब चबा – चबाकर करो । थके हुए हो तो तत्काल भोजन न करो | भोजन के तुरंत बाद परिश्रम न करो | भोजन के पहले पानी न पियो । भोजन के बीच में तथा भोजन के एकाध घंटे के बाद पानी पीना हितकर होता है । रात्रि को संभव हो तो फलाहार लो | अगर भोजन लेना पड़े तो अल्पाहार ही करो । बहुत रात गये भोजन या फलाहार करना हितावह नहीं है । कब्ज की शिकायत हो तो 50 ग्राम लाल फिटकरी तवे पर फुलाकर , कूटकर , कपड़े से छानकर बोतल में भर लो | रात्रि में 15 ग्राम सौंफ एक गिलास पानी में भिगो दो | सुबह उसे उबाल कर छान लो और डेढ़ ग्राम फिटकरी का पाउडर मिलाकर पी लो | इससे कब्ज व बुखार भी दूर होता है ।
कब्ज तमाम बिमारियों की जड़ है । इसे दूर करना आवश्यक है । भोजन में पालक , परवल , मेथी , बथुआ आदि हरी तरकारियाँ , दूध , घी , छाछ , मक्खन , पके हुए फल आदि विशेष रूप से लो | इससे जीवन में सात्त्विकता बढ़ेगी | काम , क्रोध , मोह आदि विकार घटेंगे | हर कार्य में प्रसन्नता और उत्साह बना रहेगा | रात्रि में सोने से पूर्व गर्म – गर्म दूध नहीं पीना चाहिए । इससे रात को स्वप्नदोष हो जाता है । कभी भी मल – मूत्र की शिकायत हो तो उसे रोको नहीं | रोके हुए मल से भीतर की नाड़ियाँ क्षुब्ध होकर वीर्यनाश कराती हैं । पेट में कब्ज होने से ही अधिकांशतः रात्रि को वीर्यपात हुआ करता है | पेट में रुका हुआ मल वीर्यनाड़ियों पर दबाव डालता है तथा कब्ज की गर्मी से ही नाड़ियाँ क्षुभित होकर वीर्य को बाहर धकेलती हैं । इसलिये पेट को साफ रखो | इसके लिये कभी – कभी त्रिफला चूर्ण या ‘ संतकृपा चूर्ण ‘ या ‘ इसबगुल ‘ पानी के साथ लिया करो | अधिक तिक्त , खट्टी , चरपरी और बाजारू औषधियाँ उत्तेजक होती हैं , उनसे बचो | कभी – कभी उपवास करो | पेट को आराम देने के लिये कभी – कभी निराहार भी रह सकते हो तो अच्छा है |
आहारं पचति शिखी दोषान् आहारवर्जितः ।
अर्थात पेट की अग्नि आहार को पचाती है और उपवास दोषों को पचाता है । उपवास से पाचनशक्ति बढ़ती है । उपवास अपनी शक्ति के अनुसार ही करो । ऐसा न हो कि एक दिन तो उपवास किया और दूसरे दिन मिष्ठान्न लड्डू आदि पेट में हँस – हँस कर उपवास की सारी कसर निकाल दी | बहुत अधिक भूखा रहना भी ठीक नहीं ।
वैसे उपवास का सही अर्थ तो होता है ब्रह्म के परमात्मा के निकट रहना । उप यानी समीप और वास यानी रहना । निराहार रहने से भगवद्भजन और आत्मचिंतन में मदद मिलती है | वृत्ति अन्तर्मुख होने से काम – विकार को पनपने का मौका ही नहीं मिल पाता | मद्यपान , प्याज , लहसुन और मांसाहार – ये वीर्यक्षय में मदद करते हैं , अतः इनसे अवश्य बचो ।
शिश्नेन्द्रिय स्नान
शौच के समय एवं लघुशंका के समय साथ में गिलास अथवा लोटे में ठंडा जल लेकर जाओ और उससे शिश्नेन्द्रिय को धोया करो | कभी – कभी उस पर ठंडे पानी की धार किया करो | इससे कामवृत्ति का शमन होता है और स्वप्नदोष नहीं होता ।
उचित आसन एवं व्यायाम करो
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है । अंग्रेजी में कहते हैं : A healthy mind resides in a healthy body . जिसका शरीर स्वस्थ नहीं रहता , उसका मन अधिक विकारग्रस्त होता है । इसलिये रोज प्रातः व्यायाम एवं आसन करने का नियम बना लो | रोज प्रातः काल 3-4 मिनट दौड़ने और तेजी से टहलने से भी शरीर को अच्छा व्यायाम मिल जाता है ।
सूर्यनमस्कार 13 अथवा उससे अधिक किया करो तो उत्तम है । इसमें आसन व व्यायाम दोनों का समावेश होता है । ‘ व्यायाम ‘ का अर्थ पहलवानों की तरह मांसपेशियाँ बढ़ाना नहीं है | शरीर को योग्य कसरत मिल जाय ताकि उसमें रोग प्रवेश न करें और शरीर तथा मन स्वस्थ रहें – इतना ही उसमें हेतु है । व्यायाम से भी अधिक उपयोगी आसन हैं |
आसन शरीर के समुचित विकास एवं ब्रह्मचर्य – साधना के लिये अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं । इनसे नाड़ियाँ शुद्ध होकर सत्त्वगुण की वृद्धि होती है । वैसे तो शरीर के अलग – अलग अंगों की पुष्टि के लिये अलग अलग आसन होते हैं , परन्तु वीर्यरक्षा की दृष्टि से मयूरासन , पादपश्चिमोत्तानासन , सर्वांगासन थोड़ी बहुत सावधानी रखकर हर कोई कर सकता है । इनमें से पादपश्चिमोत्तानासन तो बहुत ही उपयोगी है । आश्रम में आनेवाले कई साधकों का यह निजी अनुभव है । किसी कुशल योग प्रशिक्षक से ये आसन सीख लो और प्रातःकाल खाली पेट , शुद्ध हवा में किया करो | शौच , स्नान , व्यायाम आदि के पश्चात् ही आसन करने चाहिए । स्नान से पूर्व सुखे तौलिये अथवा हाथों से सारे शरीर को खूब रगड़ो | इस प्रकार के घर्षण से शरीर में एक प्रकार की विद्युत शक्ति पैदा होती है , जो शरीर के रोगों को नष्ट करती है । श्वास तीव्र गति से चलने पर शरीर में रक्त ठीक संचरण करता है और अंग प्रत्यंग के मल को निकालकर फेफड़ों में लाता है । फेफड़ों में प्रविष्ट शुद्ध वायु रक्त को साफ कर मल को अपने साथ बाहर निकाल ले जाती है । बचा – खुचा मल पसीने के रूप में त्वचा के छिद्रों द्वारा बाहर निकल आता है । इस प्रकार शरीर पर घर्षण करने के बाद स्नान करना अधिक उपयोगी है , क्योंकि पसीने द्वारा बाहर निकला हुआ मल उससे धुल जाता है , त्वचा के छिद्र खुल जाते हैं और बदन में स्फूर्ति का संचार होता है ।
ब्रह्ममुहूर्त में उठो
स्वप्नदोष अधिकांशतः रात्रि के अंतिम प्रहर में हुआ करता है । इसलिये प्रातः चार – साढ़े चार बजे यानी ब्रह्ममुहूर्त में ही शैया का त्याग कर दो । जो लोग प्रातः काल देरी तक सोते रहते हैं , उनका जीवन निस्तेज हो जाता है ।
दुर्व्यसनों से दूर रहो
शराब एवं बीड़ी – सिगरेट – तम्बाकू का सेवन मनुष्य की कामवासना को उद्यीप्त करता है । कुरान शरीफ के अल्लाहपाक त्रिकोल रोशल के सिपारा में लिखा है कि शैतान का भड़काया हुआ मनुष्य ऐसी नशायुक्त चीजों का उपयोग करता है । ऐसे व्यक्ति से अल्लाह दूर रहता है , क्योंकि यह काम शैतान का है और शैतान उस आदमी को जहन्नुम में ले जाता है । नशीली वस्तुओं के सेवन से फेफड़े और हृदय कमजोर हो जाते हैं , सहनशक्ति घट जाती है और आयुष्य भी कम हो जाता है । अमरीकी डॉक्टरों ने खोज करके बतलाया है कि नशीली वस्तुओं के सेवन से कामभाव उत्तेजित होने पर वीर्य पतला और कमजोर पड़ जाता है ।
सत्संग करो
आप सत्संग नहीं करोगे तो कुसंग अवश्य होगा । इसलिये मन , वचन , कर्म से सदैव सत्संग का ही सेवन करो । जब – जब चित्त में पतित विचार डेरा जमाने लगें तब तब तुरंत सचेत हो जाओ और वह स्थान छोड़कर पहुँच जाओ किसी सत्संग के वातावरण में , किसी सन्मित्र या सत्पुरुष के सान्निध्य में | वहाँ वे कामी विचार बिखर जायेंगे और आपका तन – मन पवित्र हो जायेगा । यदि ऐसा नहीं किया तो वे पतित विचार आपका पतन किये बिना नहीं छोड़ेंगे , क्योंकि जो मन में होता है , देर – सबेर उसीके अनुसार बाहर की क्रिया होती है । फिर तुम पछताओगे कि हाय ! यह मुझसे क्या हो गया ? पानी का स्वभाव है नीचे की ओर बहना । वैसे ही मन का स्वभाव है पतन की ओर सुगमता से बढ़ना | मन हमेशा धोखा देता है । वह विषयों की ओर खींचता है , कुसंगति में सार दिखता है , लेकिन वह पतन का रास्ता है । कुसंगति में कितना ही आकर्षण हो , मगर … जिसके पीछे हो गम की कतारें , भूलकर उस खुशी से न खेलो | अभी तक गत जीवन में आपका कितना भी पतन हो चुका हो , फिर भी सत्संगति करो | आपके उत्थान की अभी भी गुंजाइश है । बड़े – बड़े दुर्जन भी सत्संग से सज्जन बन गये हैं । शठ सुधरहिं सत्संगति पाई । सत्संग से वंचित रहना अपने पतन को आमंत्रित करना है । इसलिये अपने नेत्र , कर्ण , त्वचा आदि सभी को सत्संगरूपी गंगा में स्नान कराते रहो , जिससे कामविकार आप पर हावी न हो सके ।
शुभ संकल्प करो
” हम ब्रह्मचर्य का पालन कैसे कर सकते हैं ? बड़े – बड़े ऋषि – मुनि भी इस रास्ते पर फिसल पड़ते हैं …. – इस प्रकार के हीन विचारों को तिलांजलि दे दो और अपने संकल्पबल को बढ़ाओ | शुभ संकल्प करो | जैसा आप सोचते हो , वैसे ही आप हो जाते हो । यह सारी सृष्टि ही संकल्पमय है । दृढ़ संकल्प करने से वीर्यरक्षण में मदद होती है और वीर्यरक्षण से संकल्पबल बढ़ता है ।
विश्वासो फलदायकः
जैसा विश्वास और जैसी श्रद्धा होगी वैसा ही फल प्राप्त होगा । ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों में यह संकल्पबल असीम होता है । वस्तुतः ब्रह्मचर्य की तो वे जीती – जागती मुर्ति ही होते हैं ।
त्रिबन्धयुक्त प्राणायाम और योगाभ्यास करो
त्रिबन्ध करके प्राणायाम करने से विकारी जीवन सहज भाव से निर्विकारिता में प्रवेश करने लगता है । मूलबन्ध से विकारों पर विजय पाने का सामर्थ्य आता है । उड्डियानबन्ध से आदमी उन्नति में विलक्षण उड़ान ले सकता है | जालन्धरबन्ध से बुद्धि विकसित होती है ।
अगर कोई व्यक्ति अनुभवी महापुरुष के सान्निध्य में त्रिबन्ध के साथ प्रतिदिन 12 प्राणायाम करें तो प्रत्याहार सिद्ध होने लगेगा | 12 प्रत्याहार से धारणा सिद्ध होने लगेगी । ध ारणा – शक्ति बढ़ते ही प्रकृति के रहस्य खुलने लगेंगे | स्वभाव की मिठास , बुद्धि की विलक्षणता , स्वास्थ्य की सौरभ आने लगेगी | 12 धारणा सिद्ध होने पर ध्यान लगेगा , सविकल्प समाधि होने लगेगी । सविकल्प समाधि का 12 गुना समय पकने पर निर्विकल्प समाधि लगेगी । इस प्रकार छः महीने अभ्यास करनेवाला साधक सिद्ध योगी बन सकता है । रिद्धि सिद्धियाँ उसके आगे हाथ जोड़कर खड़ी रहती हैं । यक्ष , गंधर्व , किन्नर उसकी सेवा के लिए उत्सुक होते हैं | उस पवित्र पुरुष के निकट संसारी लोग मनौती मानकर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं | साधन करते समय रग – रग में इस महान् लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धुन लग जाय | ब्रह्मचर्य व्रत पालने वाला साधक पवित्र जीवन जीनेवाला व्यक्ति महान् लक्ष्य की प्राप्ति में सफल हो सकता है ।
हे मित्र ! बार – बार असफल होने पर भी तुम निराश मत हो | अपनी असफलताओं को याद करके हारे हुए जुआरी की तरह बार – बार गिरो मत | ब्रह्मचर्य की इस पुस्तक को फिर – फिर से पढ़ो | प्रातः निद्रा से उठते समय बिस्तर पर ही बैठे रहो और दृढ़ भावना करो : “ मेरा जीवन प्रकृति की थप्पड़ें खाकर पशुओं की तरह नष्ट करने के लिए नहीं है । मैं अवश्य पुरुषार्थ करूँगा , आगे बढूँगा | हरि ॐ … ॐ … ॐ …
मेरे भीतर परब्रह्म परमात्मा का अनुपम बल है |ॐ … ॐ … ॐ …
तुच्छ एवं विकारी जीवन जीनेवाले व्यक्तियों के प्रभाव से मैं अपनेको विनिर्मुक्त करता जाऊँगा | ॐ … ॐ … ॐ …
सुबह में इस प्रकार प्रयोग करने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हो । सर्वनियन्ता सर्वेश्वर को कभी प्यार करो कभी प्रार्थना करो कभी भाव से विह्वलता से आर्तनाद करो | वे अन्तर्यामी परमात्मा हमें अवश्य मार्गदर्शन देते हैं | बल बुद्धि बढ़ाते हैं | साधक तुच्छ विकारी जीवन पर विजयी होता जाता है । ईश्वर का असीम बल तुम्हारे साथ है |
निराश मत हो भैया ! हताश मत हो । बार – बार फिसलने पर भी सफल होने की आशा और उत्साह मत छोड़ो । शाबाश वीर ! शाबाश … ! हिम्मत करो , हिम्मत करो | ब्रह्मचर्य सुरक्षा के उपायों को बार – बार पढ़ो , सूक्ष्मता से विचार करो | उन्नति के हर क्षेत्र में तुम आसानी से विजेता हो सकते हो । करोगे न हिम्मत ? अति खाना , अति सोना , अति बोलना , अति यात्रा करना , अति मैथुन करना अपनी सुषुप्त योग्यताओं को धराशायी कर देता है , जबकि संयम और पुरुषार्थ सुषुप्त योग्यताओं को जगाकर जगदीश्वर से मुलाकात करा देता है ।
-
Product on saleAmla 60 caps₹220.00
-
Product on saleShatavari Capsules₹454.00
-
Product on saleShatavari Tablet₹180.00
-
Product on saleMusli Capsule₹590.00
Thanks for this….
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.
url thanks.
süre tutum dilekçesi istinaf thanks i like it.
tck 188 yargıtay thanks i like it.
kuru incir satın al fuys excellent thanks i like it.
incir excellent post thanks i like it.
url like studies thanks
url just thanks
url so thankfull now.
In all your gettings, get wisdom.
mesleki faaliyetlerinin tamamını veya önemli bir bölümünü ceza hukuku alanında yoğunlaştırmış
Good ranking of https://365casino-affiliate-programs.com/ casino and sports betting affiliate programs, Super affiliate programs only with us, review, rating